जहानाबाद। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। दरअसल, मकर संक्राति की पूजा के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों की तरफ से पथराव में कई लोगों को चोटें आईं। गुस्साए लोगों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी है, जिसके बाद कस्बे के आस-पास की सभी दुकानें बंद हो गई।
साथ ही गुस्साए लोगों ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाठियां चला उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में चारों तरफ पुलिस तैनात हो गई। घटना के बाद जहानाबाद में तनाव फैल गया, इस पर पूरे कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बुला ली गई है।
इस बार पथराव के साथ एक तरफ से अवैध असलहों से फायरिंग भी की गई। इससे वहां न केवल भगदड़ मची बल्कि पूरे कस्बे में बाजार बंद हो गए और अफवाहों का दौर शुरू हो गया।