घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण व् कई थानों की फ़ोर्स
वर्ल्ड खबर एक्सप्रेस न्यूज
कानपुर : नशेबाजी में हुए विवाद ने युवक को मौत की नींद सुला दिया | घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई ये दिल दहला देने वाली घटना ने गॉव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया | जिससे गॉव में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है |
घटना है पतारा चौकी क्षेत्र के हिरनी गॉव की जहां कल देर शाम साथियों ने युवक के साथ नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में पीट – पीट कर बेदम कर दिया जहां उसकी अस्पताल ले जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गयी |
हिरनी गॉव निवासी जगराम पाल (३५) पुत्र केदारनाथ पाल पेशे से ट्रक चालक है जगराम के परिवार में उसकी पत्नी रीमन व् चार मासूम बच्चे है | कल देर शाम जगराम ट्रक चलाकर वापस घर लौट रहा था तभी हिरनी गॉव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास गॉव के ही युवक उदय सिंह व् उसके साथी महेश व् बडकउ ने उसे रोक लिया | नशे में होने के चलते चारों में कहासुनी होने लगी | गुस्से में आकर जगराम ने उदय को एक थप्पड़ जड़ दिया | ये देख दोनों साथियों के साथ मिलकर उदय ने चारपाई की पाटी से जगराम को पीट पीटकर बेदम कर दिया और फरार हो गये |
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी | घर से आये परिजनों ने जगराम को लहुलुहान देख कर तुरंत 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जगराम को 108 एम्बुलेंस द्वारा पतारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | जगराम की मौत की खबर सुनते ही पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर तीनों को हिरासत में ले लिया है |