ब्यूरो चीफ@मुकेश तिवारी । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे रिजर्वेशन चार्ट को पेपर लेस करते हुए डिजिटल कर दिया गया है. रेलवे के इस कदम से रेल यात्रियों को डिस्प्ले के माध्यम से उनकी रिजर्वेशन की जानकारी मुहैया कराना शुरू कर दिया गया है.बिलासपुर मंडल में शुरू की गई इस योजना को रेलवे के अधिकारी ‘गो ग्रीन’ की दिशा में एक अच्छी पहल मानते हैं. उनका कहना है कि इस योजना से यात्रियों को कम समय में जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी. इसके लिए स्टेशन में दो-दो के सेट में डिस्प्ले चार्ट प्रदर्शित किया जा रहा है.बता दें कि रेलवे पेपरलेस वर्क को लगातार बढ़ावा दे रहा है. कुछ समय पहले ही रेलवे ने फैसला लिया था कि रिजर्वेशन चार्ट प्रिंट कर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की बोगियों में चस्पा करने का काम धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा. रिजर्वेशन चार्ट प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर एलईडी लगाई जाएंगी और अब यह सुविधा बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों को मिलने भी लगी है.