बिलासपुर – रतनपुर नगर के दबंग नेता द्वारा ठेकेदारी की धौस पर अवैध भवन का निमार्ण कराया जा रहा है नगर के जागरूक नागरिको द्वारा पुरात्तव विभाग और नगर पालिका जानकर अनजान है। थाने व पुरातत्व विभाग में शिकायत के बाद भी कारवाई नहीं की जा रही। धडल्ले से भवन का निमार्ण जारी मामले को दबाने में जुटे सम्बंधित अधिकारी। पुरात्तव विभाग के अधिकारी ने पूर्व में रतनपुर थाना में शिकायत किया था लेकिन कारवाई अब तक नही हुयी वही इसकी जानकारी रतनपुर नगर पालिका के साथ बिलासपुर कलेक्टर को दे चुके है लेकिन यह मामला रसूख ब्यक्तियो का नाम सामने आने के कारन विभागीय अघिकारी नही ले रहे है मामले को संञान मे । जबकि यह मामला काफी गंभीर है ।
जब इस बारे में सुनामी न्यूज़ टीवी के द्वारा जिला पुरातत्व विभाग के जिला अधिकारी नीरज तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की जो निर्माण हो रहा है वह अवैध निर्माण है और उसके वारे में कलेक्टर से सिकायत की गयी है और जल्द ही कार्यवाही होगी ।