मुंबई : महाराष्ट्र सरकार एक सप्ताह में सलमान को २००२ के हिट ऐंड रन केस में निर्दोष मुक्त करनेवाले मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी (विशेष पुनरीक्षण याचिका) प्रविष्ट करेगी । इसके लिए सरकारी वकील को आदेश भी दिए जा चुके हैं ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही यह बता चुके हैं कि, राज्य सरकार सलमान खान को सभी आरोपों से मुक्त करने के उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती देगी ।
मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एआर जोशी ने पिछले वर्ष १० दिसंबर को सलमान को २००२ के ‘हिट ऐंड रन’ केस के सभी आरोपों से निर्दोष मुक्त कर दिया था ।
इससे पहले मई २०१५ में, सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डीडब्ल्यू देशपांडे ने सलमान को हिट ऐंड रन केस में दोषी ठहराते हुए ५ वर्ष की शिक्षा सुनाई थी ।
संदर्भ : राजस्थान पत्रिका
संबंधित वार्ता :
- मुसलमान शरणार्थियों ने कहा, ‘केवल यौन संबंध बनाने के लिए होती हैं जर्मन महिलाएं !’
- उत्तरप्रदेश में इस्लामिक स्टेट को रोकने के लिए हिन्दू स्वाभिमान सेना ने बनाई १५ सहस्र हिन्दुआें की प्रशिक्षित धर्मसेना !
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में सार्वजनिक स्थानों पर बुरका पहनने पर लगेगा प्रतिबंध !’
- पढिए इस्लामिक स्टेट के चंगुल से छुटने के बाद यजीदी महिला ने बतार्इ हुर्इ रूह कांप देनेवाली आपबीती !
- बांग्लादेश में १४ वर्षीय हिन्दू लडकी का अपहरण और बलात्कार : पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही !