कानपुर। कर्नलगंज तिकुनिया पार्क में आल इण्डिया सुन्नी जमीअतुल उलमा के नेतृत्व में बड़े पीर मौजे आजम की याद में मरकजी जुलूसे गौसिया धूम-धाम से निकाला गया। जिसमें 150 से अधिक अुंजुमने शामिलहुए। जगह-जगह जुलूस का स्वागत करने के लिए लोगों ने फूल मालाओं की झड़ी लगा दी। संचालन कर रहे नफीस नूरी लोगों से शान्तिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अपील करते दिखे।
इस दौरान तमाम अंजुमने जीप व ट्राली पर लाउडस्पीकर लगाकर अपने-अपने अंदाज में दरूदोसलाम पढ़ती हुए बड़े पीर साहब के दरबार में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चल रहे थे। इसके साथ वाह क्या मरतबा ऐ गौस है बाला तेरा, ऊंचे ऊंचों के सरों से कदम आला तेरा नारे गूंज रहे थे। इस अवसर पर उलमा एकराम, मो. इलियास खां नूरी, मौलाना जलील अहमद, मौलाना कारी, डा. मुस्तफा तारिक, अब्दुल रहमान वारसी, मो. मुशीर, जुनैद रजा आदि मौजूद रहें।
