कानपुर : पुलिस मित्र की छवि हुई धूमिल और खाकी पर लगा फिर एक दाग | घटना है नौबस्ता थानाक्षेत्र की जहां पर हाइवे पर चौकी इंचार्ज एक डीसीएम् से उगाही करते रहे और हाइवे के दूसरी तरफ एक तेज रफ्तार ट्रक युवक को मौत की नीदं सुलाकर चालक पुलिस के सामने से फरार हो गया |
नौबस्ता बम्बा में आज शाम तकरीबन ८.४५ पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर युवक की घटनास्थल पर ही की दर्दनाक मौत हो गयी | हैरत की बात ये रही की सामने खड़े नौबस्ता चौकी इंचार्ज आनन्द द्विवेदी डीसीएम को रोकर उससे उगाही करने में व्यस्त थे इसी बीच हादसा हो गया और ट्रक चालक मौका देखकर भाग निकला लेकिन सामने हुए हादसे पर चौकी इंचार्ज महोदय का ध्यान तक नही गया और वो अपने काम में मशगूल रहे जब उनके पास जाकर घटना के बारे में बताया गया तब जाकर उनको हादसे की जानकारी हुई |
बताते चले कि कई बार उगाही के मामले में चौकी इंचार्ज महोदय का नाम सामने आया है लेकिन उनके महकमें ने उनपर कोई कार्यवाही नही की है |
उधर पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त करने में जुट गयी