;- तीन दिन में लगातार हुई तीन मौतें
;- तेज रफ्तार को कौन लगाये ब्रेक ?
28/01/2016
Viveksinghsunamihindinews
कानपुर : हमीरपुर रोड मतलब मौत का सफर बेलगाम वाहन छीन लेते कई घरों की खुशियाँ | इनकी रफ्तार पर कौन लगाये लगाम |
बिधनू थानाक्षेत्र में तीन दिन के अंदर मार्ग दुर्घटना में तीन मौत हुई है और दर्जनों घायल है महीने में एक आकड़ें के अनुसार १० से 15 जाने मार्ग दुर्घटना में जाती है लेकिन प्राशासन इन मौतों से अंजान बना बैठा है |
पहाडपुर निवासी दिनेश कुमार दिवाकर जो की आर्मी में है और इस समय चंडीगढ़ में तैनात है बीते दिनों छुट्टी में घर आये फौजी दिनेश आज अपनी पत्नी अनीता ३५ को शम्भुआ से दवा दिलवाकर बाइक से लौट रहे थे | जैसे ही वो बिधनू नहर के पास पहुंचे तभी पीछे से आये ट्रैक्टर ने बाइक पर टक्कर मार दी | टक्कर लगते ही बाइक में पीछे बैठी अनीता ट्रैक्टर के पिछले पहियों के नीचे आ गयी और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी उधर दूसरी तरफ गिरे फौजी को मामूली चोट आयी है |
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोडकर फरार हो गया | और हाइवे पर जाम लगने लगा | जानकारी पर पहुंची बिधनू पुलिस ने आनन फानन शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया |
सदमें में है फौजी
अपनी पत्नी की मौत को अपनी आँखों के सामने देखने वाले फौजी का दिल कॉप उठा और वो सदमें में आ गया है उधर फौजी के घर में अपनी माँ की मौत की खबर सुनते ही तीनों बच्चों के साथ पूरे परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है |
