कानपुर/कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज के एक प्राइमरी स्कूल परिसर में बुधवार दोपहर विस्फोट से अफरा-तफरी फैल गई। धमाके से पांच छात्र-छात्राओं के जख्मी होने की खबर है। धमाके से कक्षा दो के एक छात्र के हाथ के पंजे की
अंगुलियां उड़ गई। स्कूल परिसर में धमाके की खबर मिलते ही छिबरामऊ कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामूली रूप से जख्मी बच्चों को पास के
अस्पताल ले जाया गया।
विस्फोट बुधवार दोपहर जनपद के छिबरामऊ तहसील स्थित चंदरपुर प्राइमरी स्कूल
में हुआ। दोपहर के वक्त कुछ बच्चे स्कूल प्रांगण में ही खेल रहे थे। तभी कक्षा
दो का छात्र अजय शर्मा (6) स्कूल परिसर के पास दो दिन पहले हुई आतिशबाजी के
अनार और सुतली बमों का कूड़ा उठा लाया। स्कूल परिसर में लाकर अजय ने उसमें आग लगा दी। आग लगते ही तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि स्कूल में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं और दर्जनों बच्चे सहम गए।
धुएं का गुबार छंटा तो स्कूल के स्टाफ को अजय और कक्षा एक की छात्रा पाचल जख्मी हालत में पड़े मिले। अजय के हाथ का पंजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके के बाद स्कूल के बच्चे रोते-बिलखते गांव पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बम
विस्फोट की सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण दहशत में आ गए।
आनन-फानन में सभी स्कूल पहुंचे। परिजनों की मदद से घायल छात्र-छात्राओं को पास के स्कूल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। विस्फोट की सूचना पाते ही सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज जगन्नाथ हमराही के साथ पहुंच गए। थोड़ी ही देर में छिबरामऊ कोतवाल
रामप्रकाश पांडेय भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। छिबरामऊ कोतवाल ने धमाके की
पुष्टि करते हुए बताया कि 25 जनवरी को गांव के उमेश के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था।