नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस मामले में जल्दबाजी हुई है। राष्ट्रपति शासन का निर्णय लेने वालों पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट किया। हालांकि, इसमें सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है लेकिन उनको (राष्ट्रपति शासन) सलाह देने वालों की आलोचना की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गहरी आस्था है जो एक प्रगतशील व्यक्ति हैं लेकिन मुझे उस व्यक्ति पर आश्चर्य है, जिसने उन्हें अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सलाह दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके जरिये एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। उन्होंने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले पर सवाल उठाए।