(मानवेन्द्र मिश्रा)
गोपालगंज / हथुआ : आल इंडिया स्वर्गीय राजपातो देवी एंड उर्मिला पाण्डेय मेमोरियल गोल्ड कप फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन गोपेश्वर महाविद्यालय के खेल के मैदान में किया गया , इस मैच के मुख्य सरक्षक जदयू के कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय है और अध्यक्ष युवा जदयू नेता मुकेश कुमार पाण्डेय है इस मैच का शुभारम्भ गोपेश्वर कालेज के खेल मैदान में हुआ जिसके आरम्भ में एन० सी० सी० और स्काउट गाईड के छात्र और छात्रों ने बैंड के धुन पर मार्च पास्ट कर खिलाडियों और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया उसके बाद मैच का उद्घाटन जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय , हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह , हथुआ अनुमंडल के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद और युवा जदयू नेता मुकेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर फुटबाल मैच का उद्घाटन किया गया , उसके बाद आर्मी लखनऊ और मऊ के बिच दिलचस्प मुकाबला हुआ जिसमे आर्मी लखनऊ ने मऊ को पाँच गोल से पराजित कर अपनी जित दर्ज कर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली , उसके विजयी टीम को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, यह मैच अगले बिस फरवरी तक चलेगा जिसमे बिहार के कई मंत्री सहित मुख्य मंत्री और अधिकारीयों को मुख्य अतिथि के रूप में आने कि उम्मीद है