बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम खेर को पाकिस्तान में आयोजित पाक सहित्य महोत्सव के लिए जाना था. हालांकि अब वीजा न मिलने की वजह से वो वहां नहीं जा पाएंगे. यह साहित्य महोत्सव 5 फरवरी से कराची में शुरू होने वाला था.
अनुपम खेर ने कहा कि मैं इस खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने 18 में से 17 लोगों को तो वीजा दे दिया पर मुझे देने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान हाई कमिश्नर ने कहा कि हमें अभी तक अनुपम खेर की तरफ से वीजा एप्लिकेशन नहीं मिली है. हमारे ऊपर वीजा न देने के आरोप सरासर गलत हैं.
पूर्व गृह सचिव आर.के. सिंह ने कहा कि अनुपम खेर को वीजा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है.