रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया. इसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 6.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगी.
आरबीआई ने 2017 तक महंगाई दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. वहीं रुपया आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा से पहले आज के शुरुआती कारोबार में छह पैसे की तेजी के साथ 67.78 पर पहुंच गया.विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला.