कानपुर : एसडीएम् ने किया कैरोसीन डिपो सीज
;- सरकारी राशन की दुकानों को पिछले एक माह से नही हो रही है आपूर्ति
;- घाटमपुर एसडीएम् ने की कार्यवाही
विवेकसिह कानपुर ब्यूरोचीफ
Wwwsunamitimes.in 02/02/2016 मंगलवार
कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भीतरगॉव ब्लॉक की सरकारी राशन की दुकानों को केरोसीन की आपूर्ति करने वाले वार हीरो आयल कम्पनी को कोटेदारों की शिकायत पर सीज कर दिया गया है |
भीतरगॉव ब्लॉक में सरकारी राशन की दुकानों पर केरोसीन की आपूर्ति करने वाली हीरो आयल कम्पनी बीते महीने से केरोसीन की सप्लाई कोटेदारों को नही दे पा रही थी जिसकी वजह से कोटेदारों पर जनता हावी हो रही थी क्योकिं ग्रामीणआंचल से जुड़े होने के चलते उनके घरों में अँधेरा छाया रहता है साथ ही खासा मुश्किलों से जूझना पड़ता है|
आपूर्ति न मिलने पर क्षेत्र के कोटेदारों ने घाटमपुर एसडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी से मामले की शिकायत की और एसडीएम घाटमपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज सुबह ११ बजे केरोसीन डिपो को सीज कर दिया |
