केन्द्रीय विद्यालय के राहुल और मानसी ने किया जिले का नाम रौशन
गोपालगंज ; केन्द्रीय विद्यालय गोपालगंज के दो छात्र वर्ग दस के राहुल कुमार और वर्ग सात के मानसी कुमारी ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित43 वी जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रिय विज्ञानं , गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अपने द्वरा तैयार किए गए ड्रीम प्रोजेक्ट में रीजिनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इन्हे प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया गया है इन दोनों छात्रों को राष्ट्रिय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में चयनित किया गया है , इनके राष्ट्रिय स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय के प्रार्थना सभा में इनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डा० वी० एस० मिश्रा ने कहा कि प्रतिभा किसी कि मोहताज नही होती है , इस विद्यालय के इन दोनों बच्चो द्वरा विद्यालय में कम संसाधन होने के वावजूद भी सभाग स्तर पर प्रथम स्थान पाना विद्यालय ही नही पुरे जिले कि गौरव कि बात है , प्राचार्य ने दोनों छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी अच्छे स्थान लाने कि शुभकमना दी , इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रमाशंकर सिंह, सुधाकर मिश्रा , पुष्पा गुप्ता , धनंजय कुमार , संजय कुमार शर्मा , शैलेश कुमार पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए ढेर सारी शुभकमना दी
Attachments area
Preview attachment 20160202_121649.jpg
20160202_121649.jpg