पिछले आठ दिनों से चल रहे एमसीडी विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. एमसीडी अस्पतालों में चल रही हड़ताल पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, ईस्ट एमसीडी, नॉर्थ एमसीडी और डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है.
डॉक्टरों ने दायर की याचिका
दूसरी तरफ एमसीडी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों ने बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर करते हुए मां की है कि वो एमसीडी की बजाए दिल्ली सरकार के अंडर में आना चाहते हैं. डॉक्टरों ने अपनी याचिका में दलील दी है कि एमसीडी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखकर इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया था. मामले की अगली सुनवाई गुरुवार या शुक्रवार को हो सकती है.
केजरीवाल ने दिया आश्वासन
बंगलुरु में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को 3 बजे कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं. केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके इस ऐलान से ये विवाद सुलझ जाएगा. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘हमने मौजूदा एमसीडी हड़ताल पर कोई समाधान निकालने की कोशिश की है. 3 बजे इसका ऐलान करेंगे. उम्मीद है कि ये सभी को संतुष्ट करेगी और हड़ताल खत्म होगी.’