विवेक सिहं ब्यूरोचीफ
सुनामी न्यूज टी वी
कानपुर : जिले की नयी तहसील नर्वल में आज पहले तहसील दिवस का आयोजन हुआ |एसडीएम् अमित बंसल व् तहसीलदार विनीत कुमार मिश्र समेत समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी |
नर्वल तहसील बनने के बाद ग्रामीणों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी थी और जब आज तहसील दिवस का आयोजन हुआ तो ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचे जहां पर मौजूद अधिकारीयों ने उनकी समस्याएं सुनी और सम्बन्धित कर्मचारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के आदेश दिए |
एसडीएम् अमित बंसल व् तहसीलदार विनीत कुमार मिश्र ने तहसील की बिल्डिंग का निरिक्षण किया साथ ही उसकी मरम्मत करवाने के भी आदेश दिए |
२०६ गॉवों के लोगों की सुनी जाएगी फरियाद
२०६ गॉवों के ग्रामीणों की समस्या का समाधान अब नर्वल तहसील में होगा | घाटमपुर या कानपुर के छकर काटने से बचेंगे 206 गॉवों के ग्रामीण |
घाटमपुर तहसील पर बोझ हुआ कम
84 गॉवों को घाटमपुर तहसील से हटाकर नर्वल तहसील में जोड़ा गया जिसके चलते घाटमपुर तहसील पर काम का बोझ थोडा कम हो गया है |
;भीतरगॉव ब्लॉक की लिया गया कानूनगो सर्किल
भीतरगॉव ब्लॉक का पूरा क्षेत्र न लेते हुए केवल कानूनगो सर्किल लिया गया है जिसके चलते कानूनगों से सम्बन्धित मामले ही नर्वल तहसील में हल होगे |
