बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप और विश्व कप टी20 के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है. इन दोनों सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के पास कप्तानी का जिम्मा रहेगा जबकि विराट कोहली उप कप्तान की भूमिका में बने रहेंगे. बीसीसीआई की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 में जीतने वाली टीम को ही वरीयता दी है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी नाबाद पारी की बदौलत युवराज सिंह विश्व कप और एशिया कप में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि हरभजन सिंह भी अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे. .टीम इस प्रकार है
टी20 विश्व कप और एशिया कप
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मोहम्मद शमी.