
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ ने रविवार को रोज डे मनाया। इंटरनेशनल रोज डे पर आदित्य ने कैटरीना को जयपुर के जय महल में गुलाब के फूलों से भरा ट्रक तोहफे में दिया।
‘फितूर’ एक अमीर लड़की और गरीब लड़के की प्रेम कहानी है। इसमें पहली बार आदित्य और कैटरीना की जोड़ी नजर आने वाली है। कैटरीना-आदित्य ‘फितूर’ के प्रमोशन को लेकर कई शहरों का दौरा कर रहे हैं।
‘फितूर’ का निर्माण यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने किया है और सहनिर्माता अमृता कपूर और अभिषेक कपूर हैं। अभिषेक कपूर इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।