अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इस वेलेन्टाइन सप्ताह में अपने पुरष मित्र जीन गुडएनफ के साथ शादी करने की खबरों को फिर से खंडन किया है।मीडिया में आई खबर के मुताबिक, लॉस एंजिलिस में 12 से 16 फरवरी के बीच उनकी शादी हो सकती है, जबकि प्रीति ने इसका खंडन करते हुए टिवटर पर लिखा कि वह लगातार अपनी व्यक्तिगत जीवन के लिए लगाए जाने वाले कयासों से उब चुकी हैं।प्रीति ने लिखा, क्या आप लोग मेरे विवाह को कृपया मेरे लिए अघोषित रहने देंगे़ आखिरकार यह मेरा जीवन है तो मुझे अकेला छोड़ दें।उन्होंने लिखा, मैं सचमुच अपने जीवन के कयासों से उब चुकी हूं। मीडिया को पता है कि किसी चीज को कैसे बर्बाद किया जाता है़ अब इसे रोकने की जरूरत है।