रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल की हिंदी की टीचर को शुक्रवार को सातवीं क्लास के छात्र को मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र उनकी 11 साल की बेटी से प्यार करता था, जो उन्हें बिल्कुल नापसंद था.
विनय महतो नाम के छात्र का शव टीचर्स क्वाटर्स के बाहर पाया गया जहां 30 वर्षीय खातून अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं.
रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी का कहना है कि खातून उसके पति और दोनों बच्चों को पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से की गई साइंटिफिक जांच में सामने आए सबूतों की बिनाह पर गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के जरिए इस केस की जानकारी रखने वाले छात्रों के अभिभावक इस खुलासे से हैरान हैं. उनका कहना है कि यह घटना इस बात की प्रतीक है किअध्यापक-छात्र का रिश्ता कितने निम्न स्तर पर पहुंच चुका है. पुलिस बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा करेगी.