स्पेसल रिपोर्ट सुनामी न्यूज़ टीवी
छत्तीसगढ़ ।
कवर्धा में एक नाबालिग लड़की ने अनुठी मिसाल पेश की है.इस लड़की ने मां के द्वारा जबरदस्ती सगाई किए जाने का पुरजोर विरोध किया.और मां के नहीं मानने पर लड़की अपनी ही मां के खिलाफ ही थाने पहुंच गई. नाबालिग लड़की ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर अपनी ही मां के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इस लड़की की सगाई होने वाली थी. इसकी उम्र महज 15 साल है और यह अभी छठवीं कक्षा में पढ़ रही है. यह लड़की कवर्धा के देवांगन पारा की रहने वाली है. मां गरीब है और बर्तन मांजकर उसका भरण- पोषण करती है.एक अच्छा रिश्ता आने पर मां ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी. 17 फरवरी को उसकी सगाई होनी थी. लेकिन लड़की अभी शादी नहीं करना चाहती थी. वह आगे पढ़ना चाहती थी, लेकिन मां की गरीबी उसके पढ़ाई में रोड़ा अटका रही थी.मां अपनी बेटी की अच्छे से परवरिश नहीं कर पा रही थी. लड़की के पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है. तीन बहन और एक भाई में यह नाबालिग लड़की तीसरे नंबर की है. इसका भाई अभी छोटा है.मां लल्ली बाई दो बेटियों की शादी कर चुकी है. अब वह अपनी तीसरी बेटी की भी शादी कर परेशानियों से मुक्ति पाना चाह रही थी, लेकिन बेटी ने साहस दिखाते हुए मां के न मानने पर मामले की शिकायत थाने में कर दी.जहां पर कोतवाली थाने के द्वारा मामला सीडब्लूसी याने महिला बाल विकास विभाग को भेजा गया. जहां पर लड़की मां को समझाया गया. वहीं लड़की के साहसकी जमकर तारीफ भी हुई. हर लड़की से इस बहादुर लड़की की तरह आगे आने की अपील भी की गई.
