;- कानपुर से बड़ी खबर सुनामी न्यूज़ की तत्काल रिपोर्ट विवेक सिंह जोनल हेड
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी साऊथ व् सीओ गोविंदनगर
;- फारेंसिक टीम ने जुटाए घटना स्थल से साक्ष्य
;- पति पर लगा हत्या का आरोप
;- १.५ वर्ष से महिला मायके में रह रही थी
सुनामी एक्सप्रेस न्यूज
18/02/2016
कानपुर : नौबस्ता थानाक्षेत्र में आज दिल दहला देने वाली घटना घटित हुए | दो मासूम बच्चियों के शव बेड में पड़े मिले और उन मासूमों की माँ का शव पंखे के कुंडे से साड़ी के सहारे लटक रहा था | घटना की जानकरी मिलते ही नौबस्ता एसओ , सीओ गोविन्दनगर व् एसपी साऊथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम से जाँच करवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
गल्लामंडी चौकी क्षेत्र राजेनगर इलाके में घटित हुई इस दर्दनाक घटना ने इलाकाई लोंगो में सनसनी फैला दी | रामरूप यादव की पुत्री नीलम २९ का विवाह 5 साल पहले बकेवर थाना क्षेत्र के धाबरी गॉव के सुनील से हुआ था | शादी के तकरीबन ३ साल बाद से दहेज की मांग के चलते नीलम अपने मायके के पास ही घर बनवाकर रहने लगी और साथ में अपनी दोनों लड़कियों सोनम ४ वर्ष व् मुश्कान ३ वर्ष को ले आयी|
किराये दार के अनुसार
नीलम के मकान में एक बिहार का किरायेदार सोनालाल अपने परिवार के साथ रहकर गल्लामंडी में पल्लेदारी करता है | सोनालाल के अनुसार उसकी बीवी बीते 15 दिन पहले अपने मायके गयी हुई है | नीलम के मकान में दो कमरे बने हुए है जिसमे एक में नीलम व् एक कमरें में सोनालाल रहता है | कल शाम तकरीबन 8 बजे काम से लौटने के बाद सोनालाल सो गया और जब सुबह नीलम के पिता ने मेनगेट से आवाज लगायी तो सोनालाल ने दरवाजे का ताला खोला क्योकिं मेनगेट के ताले की चाभी उसी के पास रहती थी | जैसे ही नीलम का पिता घर के अंदर दाखिल हुए और अपनी बेटी के कमरें में पहुंचे तो देख कर दंग रह गये | उननी चीख निकल पड़ी | उसकी बेटी नीलम का शव साड़ी के सहारे पंखे के कुंडे से लटक रहा था और दोनों नातिनों के शव बेड पर पड़े थे
सुबह 6 बजे नीलम चली जाती थी अपनी पिता के घर
जैसा की नीलम के पिता का घर उसके घर के पीछे ही है | और वो रोजाना सुबह से ही अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपनी माँ के घर चली जाती थी और रात में केवल सोने के लिए ही अपने घर आती थी | आज जब सुबह वो घर नही पहंची तो नीलम के पिता रामरूप उसके घर पर आया था |
बकेवर थाने में दर्ज है दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
नीलम के ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा बकेवर थाने में दर्ज है जिसके चलते नीलम का पति आये दिन नीलम के घर आकर लड़ाई झगड़ा किया करता था |
चार दिन पहले हुआ था विवाद
नीलम के पिता के अनुसार उसका पति सुनील ब्रेड फैक्ट्री में ड्राइवर है और वो चार दिन पहले ही नीलम के घर आया था और दोनों में विवाद हुआ था उसके बाद सुनील चला गया था |
मासूमों के गले में मिले निशान
दोनों मासूमों के गले में किसी पतली रस्सी के निशान मिले है जिसके चलते ये साफ जाहिर होता है की दोनों बच्चियों की कितनी निर्दयिता से मौत के घाट उतारा गया हैं |