सुनामी एक्सप्रेस न्यूज
कानपुर। जिला जेल में बंद तीन कैदियों ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का एग्जाम पास किया है। परीक्षा पास होने और मार्कशीट के मिलते ही उनकी खुशी का ठीकाना नहीं रहा। मार्कशीट मिलने के बाद गुरूवार को खास बातचीत के दौरान उन्होंने आगे भी पढ़ने की इच्छा जाहिर की है।
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि इस बात की खुशी है कि संगीन मामलों में सजा काट रहे तीन कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि पास होने वाले कैदियों में चांद पुत्र अरमान, अख्तर पुत्र फजल, अमित पुत्र किशनलाल ने शिक्षा के महत्व को समझा और यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा दी। परीक्षा में वह बेहतर अंकों से पास हुए। हालांकि तीनों को हाईस्कूल के रिजल्ट में अनुपस्थित दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों की पढ़ाई आगे भी जारी रहेगी।
Attachments area
Preview attachment TMPSNAPSHOT1455842418096.jpg

TMPSNAPSHOT1455842418096.jpg