(शैलेश कुमार पाण्डेय )
गोपालगंज : परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा विभाग परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया , जिसमे शिक्षकों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए तथा स्थापना कर्यालय के सामने धरने पर बैठ गये , धरना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नील मणि शाही ने कहा कि बार – बार माँग करने के वावजूद अभी तक शिक्षकों के वेतन का भुगतान नही किया गया , डीपीओं स्थापना द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नही देने के कारण खाता लक हो गया है , अभी तक विभाग गहरी नीद में सोया है , शिक्षकों का कोइ प्रवाह नही है ,एरियर भुगतान में भी पैसा लेकर कुछ खास लोगो का भुगतान किया जा रहा है , भ्रस्टाचार का बोल बाला बढ़ गया है ऐसे में जिलाशिक्षा पदाधिकारी जाँच कर दोषियों को निलंबित करे , तथा एक मुस्त सबका एरियर का भुगतान हो वही सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अजय मिश्रा ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण कि सरकार अभिलम्ब व्यवस्था कि जाय अनशन और धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी राहुल कुमार को अपना माँग पत्र सौपा , अपने माँग पत्र में शिक्षकों ने जिलाधिकारी महोदय से सभी मांगो पर करवाई करने का आग्रह किया है , शिक्षक नेताओ ने अपने पत्र में कहा है कि अगर उनकी मागे एक मार्च तक नही मांगी गयी तो सभी शिक्षक अमरण अनशन करने के लिए मजबूर होगे , मौके पर महासचिव विजय यादव , दिनानाथ साह , , मनोज राय , राजकुमार राम , संग्राम सिंह , सुशिल सिंह , प्रतिभा तिवारी , आशा पाठक , शोभा सिंह , नन्हे सिंह , राजीव मिश्रा , कमलेश कुमार , बैधनाथ शाही , अरुण कुमार तिवारी , टुनटुन प्रसाद ललन राय आदि ने मौजूद थे .