पंचदेवरी में कुल 45 प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन
(सतेन्द्र कुमार सिंह )
गोपालगंज/ पंचदेवरी : प्रखंड में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रथम दिन कुल पैतालीस प्रत्यासियो ने अपना नामांकन किया , जिसमे मुखिया पद हेतु तेरह , बीडीसी पद के लिए तिन , सरपंच के लिए चार तथा वार्ड सदस्य के लिए उन्नीस और पंच पद हेतु तिन लोगो ने अपना नामाकंन किया .
प्रखंड प्रमुख जी अब लड़ेगे मुखिया का चुनाव
पंचदेवरी पर्खंड के सिकटीया पंचायत के प्रखंड प्रमुख विरेन्द्र कुमार मदेशिया इस बार सिकटीया पंचायत से मुखिया पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल किया है .
नामाकंन दाखिल करनेवाले में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख के अलावा किरण देवी ने खालगाव से मुखिया हेतु अपना नामांकन दाखिल किया है तो अनसुईया देवी ने बनकटिया से मुखिया पद पर सफीक अंसारी सेमरिया से मुखिया पद के लिए अपना नामांकन किया है इस पंचायत चुनाव में कई दिग्गजों कि प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है तो कई प्रत्याशियों के सिट आरक्षित होने के कारण इस बार चुनाव से बाहर होना पड़ रहा है , फिलहाल अभी चाय के दुकानों और चौराहों पर प्रत्याशियों के जित और हार कि चर्चा जोरो से हो रही है
कटेया में तिस प्रत्याशियों ने किया अपना नामाकंन
(अशय सिन्हा )
कटेया में नामाकंन के प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल तिस प्रत्यासियो ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया , जिसमे मुखिया पद के बिभिन्न पंचायतो से तेरह प्रत्यासियो ने अपना पर्चा दाखिल किया , इसमे मुख्य रूप से अमेया पंचायत से कलावती देवी , रामदेव राम , गौर से मुन्नी लाल यादव भेड़िया से सिर्जावती देवी सकीना खातून , पटखवली से गायत्री देवी ,रमावती देवी पड़डीया से बेद्ब्यास मिश्रा , बैरिया से दिलीप मिश्रा , बैकुंठपुर से मीरा देवी ,आरती देवी , बगही से अमर भर और आनंदी बिन ने अपना नामाकन दखिल किया , वही बीडीसी के लिए पुष्पा देवी , प्रभावती देवी , मनोज राम , मीना देवी , संदीप राम , नन्दलाल साह ने अपना नामाकंन दाखिल किया , वही सरपंच पद के लिए संजय मिश्रा , नागेश्वेर मिश्रा , नंदकिशोर मिश्र , एवं अरबिंद यादव ने अपना नामाकन दाखिल किया है , पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित बाजारों में काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है , कोइ नामाकन के समय अपने ज्यादा समर्थकों को दिखा कर अपनी जित को पक्का कर रहा है तो कोइ प्रचार प्रसार के बिभिन्न तरीकों को अपना कर अपनी जित के लिए जोर आजमाईश करने में जुटा है .