हथुआ : हथुआ प्रखड मुख्यालय सहित अनुमंडल मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल था , प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अलग – अलग अपने अंदाज में नामांकन करने पहुचे थे , कोइ गाजे – बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचा था तो कोइ गाड़ीयो के काफिले के साथ पहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया , जिसमे कई दिगज्जो ने अपना नामांकन किया जिलापरिषद सदस्य के लिए क्षेत्र संख्या 18 से बाहुबली सतिश पाण्डेय के पुत्र और युवा जदयू नेता मुकेश पाण्डेय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजे – बाजे लेकर अपना पर्चा दाखिल किया , तो वही भोजपुरी के लोकप्रिय गायिका राजनंदनी ने भी जिगना जग्रनाथ से मुखिया के लिए अपना पर्चा भरा , तो फिल्म निर्देशक बिमलेश दुबे कि माँ ने सेमराव पंचायत से मुखिया के लिए अपना नामांकन किया , माले के पूर्व नेता रामजी साह ने भी मुखिया के लिए अपना पर्चा भरा चैनपुर पंचायत से समता कुमारी ,सरपंच पद के लिए नैना देवी वीडीसी सदस्य के लिए सिता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया , पुरे दिन नामांकन के दौरान लोगो कि भीड़ जुटी रही , जिसके चलते हथुआ और मीरगंज में कई घंटे जाम कि स्थिति बनी रही , वही प्रत्यासियो के कई समर्थक समीकरण कि तिलांजलि देते हुए अलग –अलग प्रत्यासियो के पास शराब पिने के व्यवस्था के लिए घूमते रहे