बुद्धेश्वर कुमार शुक्ल : कुचायकोट
नामांकन के चौथे दिन प्रखंड कार्यालय मे नामांकन के लिए भारी भीड पहुंची ।भीड को संभालने मे पुलिसकर्मी बिल्कुल नाकाम रहे , सुरक्षा और नियंत्रण मे लगाये गये कर्मी कही आराम करते देखे गये तो कहीं मिडीयाकर्मीयो को भी अन्दर जाने से रोक दिया गया ।सडक पर भीड अनियंत्रित हो रही थी ।और तैनात पुलिस बल इकट्ठा हो कर गप्पे लडाते रहे ।और
उसकी जानकारी लेने जा रहे मीडिया कर्मी नही जाने दिया गया जबकि आम आदमी आसानी से आ जा रहे थे।ये कौन सी प्रशासनिक व्यवस्था है ?
भारी गहमागहमी के बीच पंचायत राज रामपुर खरेया से मुखिया पद के लिए पुर्व मुखिया अशोक पाण्डेय जी की पत्नी , बलिवन सागर पंचायत से पुर्व मुखिया शशिकांत शुक्ल की पत्नी, अहिरौली दुबौली पंचायत से मुखिया पद के लिए सरिता देवी, जलालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए मधु देवी (पति-मनीष राय) ,सिसवा पंचायत से आशा देवी, भोपतापुर पंचायत से बी. डी. सी पद के लिये गीता देवी, सोनहुला गोखुल पंचायत से सरपंच पद के लिए सरोज देवी, ढोढवलिया पंचायत से मुखिया पद के लिए रंजीत राय ने नामांकन दाखिल किया ।