(शैलेश कुमार पाण्डेय )
गोपालगंज : होली को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक को तैनात किया गया है। मंगलवार की रात होलिका दहन के पूर्व ही सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी निर्धारित किये गये स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। प्रशासन ने होली को देखते हुए तीन दिनों तक पूरे इलाके में विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी और सतत निगरानी बरतने का निर्देश दिया है. इस बार हुड़दंग मचानेवाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके में दंडाधिकारी को पुलिस पदाधिकारी के साथ तैनात कर दिया गया है. मंगलवार की शाम से ही प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.प्रशासन ने किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जिला संपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि होली को लेकर 235 स्थानों का चयन किया गया है, जहां पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
घटना की सूचना हेल्पलाइन के किसी भी नंबर पर आप दे सकते हैं.
आपात स्थिति में दें सूचना
डीएम 9473191278
एसपी 9431822991
डीडीसी 9431818364
एसडीएम सदर 9473191280
एसडीएम हथुआ 9473191281
एसडीपीओ सदर 9431800070
एसडीपीओ हथुआ 9431800069
टाउन थाना 9431822488