(आशुतोष तिवारी )
गोपालगंज : भोरे के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में रविवार को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक नवल सिंह तथा मतदान पदाधिकारी पारसनाथ प्रसाद, मुनिंद्र पाण्डेय व शशि भूषण यादव की देखरेख में चुनाव कराया गया। यह चुनाव काफी गहमागहमी के बिच सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद के लिए 62 में सर्वाधिक 45 मत सोनहुला उच्च विद्यालय के हेडमास्टर रहे कैलाश राय को प्राप्त हुआ. वे अध्यक्ष पद के लिए चयनित किये गये. उनके प्रतिद्वंद्वी मार्कंडेय तिवारी को 17 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, भोरे की प्रधानाध्यापिका इंद्रावती मिश्रा तथा वीएम उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक उमाशंकर पांडेय चयनित हुए. कोषाध्यक्ष के पद पर पूर्व प्रधानाध्यापक साखे रामदास उच्च विद्यालय के रमेश सिंह का चयन किया गया. परीक्षा अध्यक्ष के पद पर गफूर गर्ल्स उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरत प्रसाद निर्विरोध चयनित हुए. परीक्षा सचिव के पद पर वीएम के शिक्षक अरुण कुमार पांडेय का चयन हुआ. राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में इब्राहिम मेमोरियल उच्च विद्यालय, सासामुसा के शिक्षक चंद्रशेखर द्विवेदी का चयन हुआ. सचिव पद को लेकर हुए मतदान में उच्च विद्यालय, बगही के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र पांडेय तथा इब्राहिम उच्च विद्यालय, सासामुसा के शिक्षक जमशेद आलम को क्रमश: 31-31 मत मिले. लॉटरी के माध्यम से उमेश चंद्र पांडेय सचिव पद के लिए चयनित किये गये. चुनाव परिणाम आते ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी गयी.