(शैलेश कुमार पाण्डेय )
- खुशी पल भर में बदली गम में
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में एक शादी समारोह मातम में बदल गया. शादी समारोह के दौरान घर में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. ये घटना औरंगाबाद के दाऊद नगर पुलिस स्टेशन की है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. खबरों के मुताबिक घर में जिस वक्त आग लगी उस वक्त काफी लोग मौजूद थे. आग लगने की खबर से घर में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आग की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोगों के झुलसने की सूचना है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.