–मरीजों का जमीन पर बेड लगाकर इलाज होने पर काफी नराज दिखे मंत्री
-उपस्थित कर्मियों को लगाई कड़ी फटकार
पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे ने पटना के पीएमसीएच अस्पताल अचानक पहुंचने से खलबली मच गई। आनन-फानन में डॉ की टीम सहित पीएमसीएच अधीक्षक मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मरीजो से हाल-चाल पूछा। और कहा कि जो भी कमियां है उनको जल्द से जल्द दूर किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप अस्पताल के अधीक्षक के साथ घूमकर कई मरीजों के हाल भी पूछे। मरीजों का जमीन पर बेड लगाकर इलाज होने पर काफी बिफरे और कहा की जो सुविधाएँ मरीजों को मिलनी चाहिए वो सुविधाएँ दी जाएँगी। वहीं साफ-सफाई के साथ दवाइयां की भी व्यवस्था की जायेगी। जगह का अभाव है उस पर ध्यान दिया जायेगा और जो कोई भी हो आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।