(शैलेश कुमार पाण्डेय )
गोपालगंज : केन्द्रीय विद्यालय गोपालगंज के द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन गोपालगंज क्लब में किया गया , जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी गोपालगंज राहुल कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डा० वी०एस० मिश्रा के द्वरा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया , उसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया , स्वागत गान के बाद एक से बढ़कर एक सांकृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया , जिसमे मुख्य रूप से गुजराती गरबा ,आसामी नृत्य , भोजपुरी नृत्य , आस्ट्रेलियन डांस , के साथ – साथ एकल नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए , इस कार्यक्रम में पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रो के संस्कृति को ध्यान में रखा गया था , कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी के अलावा विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों ने भरपूर आनंद उठाया . कार्यक्रमों का दौर देर रात तक चलता रहा .
सबके दिलों को छू गया बेटी बचाओ नाटक
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बारहवी कक्षा के छात्रों द्वरा आयोजित दहेज प्रथा पर आधारित बेटी बचाओ नुक्कड़ नाटक सबके दिलो को छू गया , नुक्कड़ नाटक के दौरान कई दर्शको के आँखों से आँसू तक निकल आये , खुद जिलाधिकारी राहुल कुमार भी बच्चों कि इस सुंदर प्रस्तुति देख काफी प्रभावित हो गए , कार्यक्रम के समाप्ति के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इस सुंदर प्रस्तुति के लिए सभी नाटक के पात्रो को धन्यवाद दिया , उसके बाद नुक्कड़ नाटक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली विद्यालय के दसवी वर्ग कि छात्रा श्रद्धा सुमन को और उसके माता पिता सुबोध नारायण झा को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया , साथ कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देने कि घोषणा की . यह नुक्कड़ नाटक एक महिला अभिभावक ऋतू तिवारी के दिशानिर्देशन में सफल साबित हुआ था , जिलाधिकारी ने मंच पर उन्हें भी बुलाकर सम्मानित किया . कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया , पुरस्कार पाने वाले में टैगोर सदन ने अपना प्रथम स्थान हासिल किया जिसमे सुषमा कुमारी को शील्ड देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया वही दूसरे स्थान पर शिवाजी सदन को पुरस्कार दिया जिसमे श्रद्धा सुमन को शील्ड दिया गया , जबकि तीसरे स्थान पर रमन सदन के मंजीत सिंह को पुरस्कार दिया गया , मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुधाकर मिश्रा , हरीन्द्र नाथ ओझा , संजय कुमार शर्मा , ओमप्रकाश पाण्डेय , विशाल कुमार गुप्ता , शैलेश कुमार पाण्डेय , संजय कुमार पाठक , मोहिता भरद्वाज , सतवीर कौर , निशा वीसी के अलावे सभी शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे .