
कुल्लू में बढ़ा अवैध शराब का कारोबार
–बाहरी जिलों से सप्लाई हो रही है अवैध शराब
–पुलिस ने १३६ बोतलों सहित वाहन लिया कब्जे में
जिला कुल्लू में अवैध शराब का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही
में भुंतर में वाहन सहित अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था
बावजूद इसके यह अवैध कारोबार थम नहीं रहा है। पुलिस ने दो अलग–अलग मामलों
में दो लोगों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है। पहला मामला कुल्लू थाने के
अंतर्गत सामने आया है। जब पुलिस वामतल बस स्टैंड के नजदीक पेट्रालिंग कर
रही थी तो एक वाहन एचपी–३४ बी ७९७९ की तलाशी ली तो १२० अंग्रेजी शराब की
बोतलें बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने बदाह गांव के अमित को
गिरफ्तार कर लिया है और आगामी छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, दूसरा मामला
मनाली थाने के अंतर्गत सामने आया है। यहां पर बीयर की १६ बोतलें मान सिंह
नामक व्यक्ति से बरामद की गई है। यह बीयर की बोतलें उसने अपनी किरयाना
शॉप में रखी थी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि
अवैध शराब के कारोबार ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल शराब माफिया बाहरी
जिलों या बाहरी राज्यों से बिना टैक्स दिए हुए सस्ते दामों पर शराब ला
रहे हैं और पर्यटन स्थली कुल्लू–मनाली में यह शराब सप्लाई की जा रही है।
जिससे सरकार के राजस्व को चुना लग रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि
बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब डुप्लीकेट भी जो काफी कम दामों में
मिल रही है। इसके अलावा कुछ लोग शराब को बिना टैक्स दिए ही पिछले दरवाजे
से ला रहे हैं और पर्यटन नगरी में इसकी तस्करी करके लाखों कूटे जा रहे
हैं। जिससे सरकार को सीधे तौर पर नुकसान झेलना पड़ रहा है। उधर, एएसपी
कुल्लू निश्चिंत नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले को
गंभीरता से लिया जा रहा है और अवैध शराब कारोबारियों को बक्शा नहीं
जाएगा।