बिलासपुर । सकरी पुलिस ने पकड़ा नसे का सोदागर ।
ब्यूरो सुनामी मीडिया बिलासपुर । सकरी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की की परसदा मेन रोड पर स्थित झोपडी नुमा मकान पर अवैध सराब सराब का कारोवार काफी दिनों से चल रहा है ।
सुचना मिलते थी चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद त्रिपाठी (प्रधान आरक्षक) अपनी टीम के साथ पहुचे और कार्यवाही की कार्यवाही के दोरान झारखण्ड प्लमु निवासी विवेक कुमार सिंग पिता चन्द्रशेखर उम्र 28 को धर दबोचा वही उसके पास से एक कार्टून में 50 पाँव देशी शराब जप्त की गयी पुलिश ने सोदागर को गिरप्तार कर अपराध कायम कर लिया है ।