अन्तराष्टीय योग दिवस के अवसर परSECL राजनगर उपक्षेञ के खेल ग़ाम मे योग कार्यक़म का सफल आयोजन हुआ।
अमित सेनगुप्ता की रिपोर्ट अनुपपुर ।
प़शिक्षित योग शि क्षकों व्दारा योग सिखाया गया इस कार्यक़म में श्रमिक नेता महेन्द़ प़ताप सिंह हरिव्दार सिंह बधेला सिंह राणा प़ताप सिंह सफल आयोजक उपक्षेञीय प़बंधक सुधीर कुमार जी क्षेञीय कार्मिक प़बंधक दास साहब क्षेञीय सेफ्टी आफिसर ए के सिंह सिविल इंजिनियर बोरकर जीठेकेदारगण SECL के अधिकारीगण कर्मचारीगण तथा नागरिकगण मातृशक्ति उपसिथत रहे कार्चक़म मे गजेन्द़ सिंह सिकरवार भी उपस्थिति थे उपक्षेञीय प़बंधक सुधीर कुमार जी ने उपस्थित सभी से आग़ह किया कि खेल ग़ाम का यह योग केन्द़ प़तिदिन सुबह शाम चलेगा सुबह 6AM से 8AM तक पुरूष योग करेंगे तथा सायं 7PM से 8PM तक महिलाएं योग करेंगी आप सभी से आग़ह है कियोग कार्यक़म मे अपनी उपस्थिति देकर जीवन को स्वस्थ करें