पटना : मोदी की सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पालन नहीं कर रही है। कह सकते हैं कि केंद्र सरकार कानून का पालन नहीं कर रही है। उक्त बातें राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा कही गई। लालू ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार को जिस प्रकार से हटाने की साजिश रची गयी, उसे सुप्रीम कोर्ट ने बेनकाब कर दिया।
लालू ने कहा कि वे अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया कि मोदी सरकार की अरुणाचल प्रदेश में क्या मंशा थी।
दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश की सरकार को बरखास्त करने के लिए जिम्मेवार राज्यपाल से इस्तीफे की मांग करते हुए पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि केंद्र सरकार इसके लिए माफी मांगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार को भारतीय संविधान में विश्वास नहीं है।