पटना : बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होगी. एएनएम के 7,000 पदों के अलावा ड्रेसर के लगभग 1300 पद भरे जाएंगे. इस संबंध में कर्मचारी चयन आयोग को सूचित कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को विधानपरिषद में सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में ड्रेसर के 1916 पद स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में कार्यरत ड्रेसरों की संख्या मात्र 329 है. शेष पदों को भरने के लिए अधियाचना आयोग को भेजी गई है. इसके पहले 2001 में ड्रेसरों की नियमित बहाली हुई थी.
2014 में इनकी सेवा की नियमावली बनी. बाद में इसमें संशोधन की जरूरत महसूस हुई. संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच रिक्त पदों के लिए अधियाचना भी आयोग को भेज दी गई है. सदस्यों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के भोजन की राशि दोगुनी कर दी गई है. सोमवार से यह व्यवस्था पीएमसीएच में लागू हो गई. मरीजों को अब 50 की जगह सौ रुपए का भोजन व नाश्ता मिलेगा. राधाचरण साह के तारांकित प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 जिलों के 20 अस्पतालों में डायलिसिस की व्यवस्था है.