पटना. श्रीनगर के नौहट्टा चौक पर आतंकियों के हमले में शहीद जवान प्रमोद कुमार का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद जवान का शव झारखंड के मिहिजाम पहुंच गया है। इस दौरान प्रमोद जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लोगों ने लगाए। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा मिहिराज बाजार आज बंद है। सोमवार को हुए थे हमले में शहीद…
– नौहट्टा में आतंकियों ने सिक्युरिटी फोर्सेस पर हमला किया था।
– इसमें सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गए थे और 6 जवान घायल हो गए थे।
बिहार के रहने वाले थे शहीद प्रमोद
– हमले में शहीद सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर के हकीकतपुर मोहल्ले के रहने वाले थे।
– परिवार के लोग जामताड़ा के मिहिजाम में रहता है। फिलहाल गांव में इनका कोई नहीं रहता है।
– प्रमोद कुमार 2011 ले लेकर 2014 तक एसपीजी में रह चुके थे।
सिक्युरिटी फोर्सेस पर हमले को लेकर था अलर्ट, 8 महीने में हुए 7 हमले
– पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों को 60 फिदायीन हमलावरों के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की खबर मिली थी।
– कहा गया था कि आतंकियों के निशाने पर आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत बाकी सिक्युरिटी फोर्सेस हैं।
– पंपोर से बिजबेहारा के बीच के हिस्से में सिक्युरिटी फोर्सेस पर पिछले 7 महीने में 6 आतंकी हमले हुए।
– इसी साल 25 जून को लश्कर-ए-तैयबा के हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए और 22 जख्मी हुए थे।