पटना : बिहार बोर्ड में हुए टॉपर घोटाले के बाद बिहार बोर्ड के स्टोरकीपर और आज गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दोनों लोग राजकिशोर गुप्ता और रजनीकांत क्रमशः कबाड़ी और स्टेशनरी के धंधे से जुड़े हैं. गिरफ्तार रजनीकांत बोर्ड के स्टोरकीपर विकास का पड़ोसी भी है. जानकारी के मुताबिक गुजरात के बिंदिया प्रिंटर्स को फर्जी मेल आईडी से चूना लगाकर विकास ने 29 ट्रक कॉपी गुजरात से मंगाया था. विकास ने दो दर्जन ट्रक कॉपियों को रामकृष्णा नगर में रखवाया था जबकि 6 ट्रक कॉपी राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा था. जानकारी के मुताबिक किशनगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में भी रखवाया था. विशेष जांच टीम इस कॉपी घोटाले में पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर के अलावा पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा और राजकिशोर गुप्ता समेत रजनीकांत को भी इस मामले में रिमांड पर लेगी. गौरतलब हो कि बोर्ड कार्यालय में पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा और लालकेश्वर का प्रिय रहा विकास कॉपी घोटाले का मास्टरमाइंड है. विकास ने बोर्ड ऑफिस को करोड़ों का चूना लगाने का काम किया है.