विवेकानंद पाण्डेय सुनामी न्यूज
कोरिया वन मण्डल बैकुंडपुर के वन परिक्षेत्र बैकुंडपुर के टेगनी घाट में समस्त पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अमला कोरिया जिले के जंगलों में डटे हुए हैं भालू टेगनी घाट के पास जंगल में जा छुपा है लगता है की ज्यादा भीड़ देख भालू दहसत में आकर छुपी हुई है वन विभाग के उपवनमंडला अधिकारी/रेंजर अखिलेश मिश्रा/रेंजर कवर जी/रेंजर तिलक पाण्डेय जी/व् पवन रूपोलिहा जी सहित वन कर्मी सभी भूखे जंगल में भालू की इंतजार करते आखिर आदमखोर भालू जंगल में जा छुपा जिला प्रशासन सहित उस भालू को खोज निकाल लेने के लिए पण्डो व् ग्रामवासी अपनी भूमिका निभाने से पीछे नही है समाचार जारी किये जाने तक किसी प्रकार की घटना नही हुई है