चन्द्रहाश कुमार शर्मा: सुनामी ब्यूरो
भोरे/कटेया.भोरे प्रखण्ड क्षेत्र के अमही मिश्रा निवासी युवा उद्योगपति सतीश त्रिपाठी के आवास पर आयोजीत रामनाम महायज्ञ मे कटेया प्रखण्ड के अमेया निवासी भोजपुरी गायक अजय तिवारी ने अपने भजन से पुरे महफिल में शमा बांध दिया। वहीं आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। मौके पर युवा नेता कौशल किशोर मिश्रा, सुबाष पाण्डेय, राजू तिवारी, ददन तिवारी, शिवा जी तिवारी सहित हजारो क्षेत्रवासी यज्ञ में शामिल हुये।