बिलासपुर । आँचल का सबसे बड़ा रावत नाच महोत्सव सेंदरी में सम्पन्न ।
मुकेश तिवारी (सु.न्यू.टीवी)
सेंदरी~हायर सेकण्डरी स्कूल के पास भव्य राउत नाच महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत सेंदरी में किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉंग्रेस के जिला महामन्त्री पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच प्रतिनिध राजेंद्र साहू(डब्बू) ग्राम सचिव सेंदरी , मुकेश सुक्ला जी एवं जनपद सदस्य प्रजापति सेंदरी पंचायत के पंच गण स्यामलाल भेड़पाल,राजू भेड़पाल, कुमारिन् बाई प्रजापति अनिल केवट ,विजय केवट,कृष्णा बाई,विक्की सोनवानी ,
एवं आस पास के 10 -12 गाँव के आये हुए नर्तक व ग्रामीण मोजूद थे ।
नर्तकों को नाच के पश्चात इनाम के रूप में प्रथम पुरस्कार 2100रु और ट्रॉफी थी दूसरा पुरूस्कार 1000 रु ट्रॉफी था ।
तृतीय पुरस्कार 500रु था ।
एवम् सभी नर्तकों को सम्मनित किया गया ।