सुनामी मीडिया ब्यूरो ।
बिलासपुर । शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने गरीबो को बाटे वस्त्र ।
1. द ह्यूमनिटी ग्रुप
2. वाइल्डवुड्स एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी
3. निविविध्वान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सयुंक्त प्रयास से शहर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे 2 हज़ार से अधिक पुराने एवं नए कपडे, 100 कम्बल का वितरण बोदरी में मजदूरों को तथा बिलासपुर रेलवे स्टेशन में और रतनपुर मंदिर में फकीरों को एवं खोन्धरा गांव में गरीबों में बांटा गया ।
जिसमे *पंकज बहरानी*, सुनील मोरे , साकेत तिवारी, मुकेश ठक्कर, अभिषेक गौतम, योगेंद्र साहू, मोहम्मद इक़बाल, रवि यादव, रवि लोकवांनी, शशांक मसीह, मनीष सिंह, योगेश देवांगन, दीपक वर्मा , दीपक सोनी, मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में कल्पवृक्ष ट्यूटोरियल ने भी सहयोग प्रदान किया।
इन संस्थाओं ने इस तरह कार्यक्रम हर महीने करने का संकल्प लिया है।