बिलासपुर । जिले के चकरभाटा थाना के अंतर्गत अपराध क्रमांक 423 /16 धारा 392 भारतीय दंड विधान के प्रकरण में प्रार्थी चेतन साहू निवासी करही थाना मुंगेली से नगदी रकम लूटने वाले दो आरोपी गोलू उर्फ भूपेंद्र दुबे उर्फ पंडा पिता राम कुमार दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी कुदुदंड बिलासपुर एवं गौतम यादव पिता बहोरन यादव 26 वर्ष गणेश चौक नेहरू नगर बिलासपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम 510 रूपय नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल hero honda passion plus क्रमांक cg 10 ईजे 0987 को जप्त किया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है ।