चन्द्रहाश कुमार शर्मा: वरीय संवाददाता
पंचदेवरी. भाकपा माले के पंचदेवरी प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने आज अपना प्रखंड सचिव चुन लिया। चुनाव के लिए पंचदेवरी माले के सदस्यों की बैठक पंचदेवरी बाजार में हुई। जिसमें जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया के नेतृत्व में सर्वसम्मति से खेत मजदूर सभा के जिला सचिव रामनरेश राम को माले प्रखंड कमेटी का सचिव चुन लिया गया।कार्यसमिति सदस्यों में वासुदेव साह, अनिल शर्मा, राम अवतार सिंह, जनार्दन सिंह, विन्दा देवी का चुनाव किया गया। रामनरेश राम को सचिव बनाये जाने पर जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने बधाई दी है। इस मौके माले के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे