मऊगंज- जे ई अम्बुज सिंह के साथ बिद्युत मण्डल की टीम शाहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम वरांव कलरान टोला मे सायं 04 बजे 2 लाख रुपये की बिल बसूली करने पहुंचे थे इस बिल को लेकर धीरेन्द्र पटेल पिता शिवमूर्ति पटेल सियाशरण जायसवाल पिता बुद्धि जायसवाल द्वारा विधुत विभाग के दल पर हमला कर 03 अधिकारियो को जख्मी कर दिया अदिकारियो ने शाहपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जख्मी दल में प्रमोद मिश्रा कन्हैयालाल तिवारी जय प्रकाश शुक्ला का मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र में हुआ उपचार कियामऊगंज- जे ई अम्बुज सिंह के साथ बिद्युत मण्डल की टीम शाहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम वरांव कलरान टोला मे सायं 04 बजे 2 लाख रुपये की बिल बसूली करने पहुंचे थे इस बिल को लेकर धीरेन्द्र पटेल पिता शिवमूर्ति पटेल सियाशरण जायसवाल पिता बुद्धि जायसवाल द्वारा विधुत विभाग के दल पर हमला कर 03 अधिकारियो को जख्मी कर दिया अदिकारियो ने शाहपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जख्मी दल में प्रमोद मिश्रा कन्हैयालाल तिवारी जय प्रकाश शुक्ला का मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र में हुआ उपचार किया गया है । गया है ।