*CGBSE 10th Result 2017: दसवीं के परिणाम हुए जारी*
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुबह 9:10 बजे घोषित कर दिया गया। परीक्षा में इस बार 55.32 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। पिछले साल की तुलना में यह 0.08 फीसदी अधिक ज्यादा हैं। 28 टॉपर्स की सूची में 13 छात्राएं और 15 छात्र शामिल हैं, धमतरी के चेतन अग्रवाल 98.17 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर जगह बनाया है ।
गौर हो कि CGBSE के दसवीं के एक्जाम 10 फरवरी से शुरू हुए थे और 02 मार्च 2017 को खत्म हुए थे।
छात्र इन वेबसाइटों पर रिजल्ट देख सकते हैं-
cgbse.net, results.cg.nic.in छात्र अपनी मार्कशीट को वेबसाइट से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 5, 00,055 परीक्षार्थीयों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।
मेरिट लिस्ट
– चेतन अग्रवाल(धमतरी) 98.17 – पहला स्थान
– विनिता पटेल( बिलासपुर) 97.67 दूसरा स्थान
– किरण साहू ( रायपुर) 97.33 तीसरा स्थान
– देवाशीष पटेल (रायपुर) 97.33 तीसर स्थान
– अमन कुमार ( जांजगीर) 97.33 तीसरा स्थान
– महेंद्र कुमार बेहरा (जशपुर) 97.17 चौथा स्थान
– लकी देवांगन ( दुर्ग) 97.00 पांचवा स्थान
– विवेक कुमार रात्रे (जांजगीर) 97.00 पांचवा स्थान
– योगेंद्र वर्मा (मुंगेली) 97.00 पांचवा स्थान
– सूरज कुमार प्रजापति (रायगढ़) 97.00 पांचवा स्थान