*बिलासपुर। रास डांडिया में उमड़ी जन सैलाब,*
*कदमो की ऐसी ताल की देखने वाले देखते ही रह गए,*
मुकेश तिवारी
ब्यूरो चीफ सुनामी न्यूज़ टीवी(वेब न्यूज़)
09770767103
www.sunaminewstv.in
बिलासपुर । रास डांडिया के आयोजन के आज दूसरे होने के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग पहुचे ओर रास डांडिया पर जम कर कदमताल की, क्या युवक क्या महिलाये, क्या बच्चे……. सबके कदम डांडिया की धुनों पर जम कर थिरके।
टीवी स्टार ईशान, श्रेया व ऐश्वर्या ने पाराम्परिक गीतों के साथ बॉलीबुड के रीमिक्स गानो पर लोकगीतों की मनभावन गरबा गीत बजते रहे और लोगो के कदम थिरकते रहे।
खासतौर पर यंगस्टर्स ने इवेंट में जम कर एन्जॉय कर रहे है।सभी देर रात तक डांडिया का आनंद लेते रहे ।
भाटिया फ्यूल्स के तत्त्वधान में आयोजित रास डांडिया का सोमवार को आगाज हुआ था आज दूसरा दिन था आज के मुख्य अतिथि भजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राजू सिंह क्षत्री सांसदीय सचिव , भूपेंद्र सवन्नी, मयंक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अटल श्रीवास्तव, अशोक विधानी, राजपाल जी प्रिंसपल डीपीएस स्कूल बिलासपुर , अमोलक सिंह भाटिया, गुरुमीत सिंह, प्रिंस भाटिया , चेयरमैन फाउंडेसन क्रिकेट अकादमी बिलासपुर,
कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम माँ की आरती के साथ हुआ ततपश्चात अभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष भजपा श्री कौशिक ने सम्बोधन में कहा कि भाटिया ग्रुप सराहनीय कार्य कर रही है
जो संस्कृति एवं परम्पराओ को जोड़ने का बखूबी किया है।
सांसदीय सचिव ने कहा कि यह नवरात्र सबके लिए खुशी लाये ओर सबकी मनोकामना पूर्ण हो ।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने ऐसे सफल आयोजन को बधाई दिया और कहा कि भाटिया ग्रुप इस नवरात्रि में मां दुर्गा सबको शक्ति दे एवम ऊर्जा दे,यही माता से कामना है,
कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि देश के दूसरे हिस्सों की संस्कृत को सामने लाना सराहनीय कदम है, मां दुर्गा हर ब्यक्ति की मनो कामना पूरी करे, प्रदेश में खुशहाली आये,
बिलासपुर एस पी मंयक श्रीवास्तव ने कहा कि माता
सभी की मनोकामनाए पूर्ण करे ,दूसरे हिस्सों की संस्कृति को सामने लाना सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिलासपुर के कई गरबा समितियों ने भाग लिया है, ओर नगर की जनता ने भी जम कर एन्जॉय कर रहे है।
रास डांडिया में गरबा के साथ साथ कई लजीज पकवान का भी लुफ्त उठा रहे है । भाटिया ग्रुप द्वरा फूल पारिवारिक आयोजन किया गया है जिसमे लोग डांडिया के साथ कई पकवानों को भी लुफ्त ले सकते है।
सुरक्षा के भी बेहद कड़े इंतजाम किया गया है ।
निजी सुरक्षा कर्मी के साथ साथ पोलिस भी सुरक्षा दे रही है।
दूसरे दिन पूरा फाउंडेसन अकादमी स्टेडियम भारी भीड़ देखने को मिली ।