बलौदाबाजार। अल्ट्राट्रेक सीमेंट फेक्टरी हिरमी के मजदुर 20 प्रतिशत बोनस व बिना नोटिस के 30 मजदूरो को काम से निकाले गए मजदूरो के बहाली को ले कर धरने पर बैठे
हुये मजदूरो के समर्थन हेतु दलित आदिवासी मच धरना स्थल जाकर समर्थन दिया एवं कमेटी बनाई गई जिसमे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर लखन साहू ग्राम पंचयत हिरमी के सरपंच दलित आदिवासी मंच से राजिम जी सोनाखान से राजेंद्र दीवान व् देवेन्द्र हड़ताली श्रमिको के मागो को लेकर कलेक्टर बलौदा बाजार राजेश राणा से देर रात तक मुलाकात कर हुई जिसपे कलेक्टर राणा ने कहा श्रम आयुक्त SDM अल्ट्राट्रेक के मेनेजमेंट के साथ बैठक कर हड़ताली मजदूरो के मागो को तत्काल दीवली से पहले निराकरण करूँगा ताकि हड़ताली श्रमिक अपने परिवारो के साथ ख़ुशी खुसी दीवाली मन सके